बरेली जंक्शन पर मिलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन
बरेली, अमृत विचार: भारत गौरव यात्रा टूरिस्ट ट्रेन के जरिए आईआरसीटीसी एक बार फिर दक्षिण भारत स्थित धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगा। योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलकर मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन के दर्शन कराएगी।
बरेली जंक्शन समेत योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, प्रतापगढ़, प्रयागराज जंक्शन, मानिकपुर व सतना पर यात्रियों सवार होने व उतरने के लिए ठहराव होगा।
स्लीपर, थर्ड एसी, द्वितीय एसी श्रेणियों के मुताबिक पैकेज का अलग-अलग मूल्य भी तय किया गया है। अलग अलग श्रेणियों में बर्थों की संख्या कुल 767 हैं, जिसमें द्वितीय एसी में 49, थर्ड एसी में 70 बर्थ और स्लीपर में 648 बर्थ मौजूद हैं। 18 से 28 दिसंबर के बीच यह ट्रेन दर्शन कराएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: मंडल के 20 बाल वैज्ञानिकों का चयन, राज्य स्तर पर करेंगे प्रदर्शन