बरेली: मंडल के 20 बाल वैज्ञानिकों का चयन, राज्य स्तर पर करेंगे प्रदर्शन
मंडल के सभी जिलों से 120 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
बरेली, अमृत विचार : राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान की ओर से 51 वीं मंडलीय स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का सोमवार काे राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजन हुआ। इसमें मंडल के विभिन्न जिलों के बाल वैज्ञानिकों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा के साथ मॉडलों के माध्यम से उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में मॉडलों के आधार पर 20 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन किया गया जो राज्य स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे।
प्रदर्शनी में बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं से जूनियर व सीनियर संवर्ग में 120 प्रतिभागियों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किए। मुख्य अतिथि मंडलीय उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक गजेन्द्र सिंह, विशिष्ठ अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, डायट प्राचार्य मनोज कुमार, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, उप प्रधानाचार्या कुसुम लता राजपूत, आरके शाक्य और जिला विज्ञान समन्वयक देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की।
निर्णायक समिति में वीरांगना रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रो. प्रवीण कुमार, प्रो. विकास वर्मा, डायट प्रवक्ता सूर्य प्रताप व सावित्री यादव रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता राम शरण और प्रवक्ता डाॅ. नमिता त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान प्रवक्ता वीर बहादुर, सना इरफानी, शशि पूनम राव, सुमन लता गंगवार, बहीता शर्मा , प्रणय, ओमेन्द्र गंगवार, ज्योति गौतम, निधि सिंह, सर्वेश सिंह चौहान, रजनेश आदि लोग उपस्थित रहे।
जूनियर, सीनियर और अध्यापक संवर्ग में चयनित: जूनियर संवर्ग में साक्षी, रहमत, फरहीन, ऐना सिंह, सुरभि, मुस्कान, युवराज, अनुराग गंगवार ने अपने-अपने विषयों में प्रथम स्थान हासिल किया। सीनियर संवर्ग में विपिन श्रीवास्तव, इशिता त्यागी, श्रेया कपूर, ममता, निमेश कुमार, दक्ष और अध्यापक संवर्ग में रमेश पटेल, सर्वेश कुमार गंगवार, वनिता श्रीवास्तव, नीरज कुमार भारती, राजकुमार अपने-अपने विषयों में पहले स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: लोकसभा चुनाव की तैयारी...भाजपा के तीनों जिलों के प्रभारी बदले