बरेली: जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में अब कम समय में मशीन से होगा सैंपलों का मिलान
On
बरेली, अमृत विचार : जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का उच्चीकरण शुरू हो गया है। शासन ने यहां ब्लड सैंपल मिलान करने के लिए अत्याधुनिक मशीन भेज दी है। इससे ब्लड बैंक में कम समय में खून की जांच हो सकेगी। यहां ब्लड लेने से पहले सैंपल का मिलान मैनुअल ढंग से किया जा रहा था।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस मशीन के आने से कम समय में मरीजों को दिए जाने वाले ब्लड की जांच हो सकेगी। पहले इस प्रक्रिया में आधे घंटे से अधिक का समय लगता था, लेकिन मशीन के माध्यम से जांच करने पर महज 5 मिनट का समय लगेगा। इससे सबसे अधिक लाभ गंभीर मरीजों को होगा। उन्हें तत्काल ग्रुप की जांच कर ब्लड मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: सात महीने की देरी से आई 15वें वित्त की पहली किस्त, जिले की 1188 ग्राम पंचायतों के खातों में पहुंचा पैसा