बरेली: पत्नी के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर किया वायरल, की आपत्तिजनक कमेंट

बरेली, अमृत विचार : बिथरी चैनपुर क्षेत्र में दहेज में बाइक न मिलने पर युवक ने पत्नी को शादी के चार साल बाद घर से निकाल दिया। उसने पत्नी के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए आपत्तिजनक कमेंट किए। बिथरी पुलिस ने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
विवाहिता के मुताबिक उनकी शादी 19 जून 2019 में भोजीपुरा निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, ससुर, सास, देवर, देवरानी दहेज में अपाचे बाइक की डिमांड करने लगे। शिकायत करने पर मामला पुलिस के पास पहुंचा तो रामगंगा चौकी में दोनों पक्षों के बीच फैसला हुआ कि उन्हें एक-दूसरे से कोई मतलब नहीं है।
इसके बाद आए दिन आकाश पत्नी को परेशान करने लगा। वह अक्सर रास्ता रोक कर गालियां देने लगा। विरोध पर मारपीट करता। विवाहिता ने बताया कि उसके पति ने उसकी मां, दो भाई, बहन और भाभी के फोटो व वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। जिसमें आपत्तिजनक कमेंट भी किए। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - बरेली: अंतरराष्ट्रीय लिटरेरी फेस्टिवल प्रतियोगिता में विवान को मिला पुरस्कार