रबी फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से गलतफहमी दूर हो जानी चाहिए: राजनाथ

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि रबी की छह फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढोतरी का निर्णय लिये जाने के बाद फसलों के समर्थन मूल्य को लेकर जो गलतफहमी है वह दूर हो जानी चाहिए। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति में …
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि रबी की छह फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढोतरी का निर्णय लिये जाने के बाद फसलों के समर्थन मूल्य को लेकर जो गलतफहमी है वह दूर हो जानी चाहिए।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति में इन फसलों के समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद राजनाथ सिंह ने सिलसिलेवार टि्वट कर कहा कि अब एमएसपी को लेकर सभी तरह की गलतफहमी दूर हो जानी चाहिए।
उन्होंने कहा, “आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट ने रबी की कई फसलों की एमएसपी में बड़ी वृद्धि का जो फ़ैसला लिया है, वह किसानों के हितों के संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिचायक है। यह वृद्धि स्वामीनाथन कमीशन की भावना के अनुरूप है।”
एक अन्य टि्वट में उन्होंने कहा, “किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य मिले इसके लिए लागत मूल्य का डेढ़ गुना और कुछ फसलों में तो दोगुना दाम एमएसपी के अंतर्गत किसानों को देने का फ़ैसला आज लिया गया है। मैं तहेदिल प्रधानमंत्री के फ़ैसले एवं कृषिमंत्री की घोषणा का स्वागत करता हूँ।”
उन्होंने कहा, “पिछले 6 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एमएसपी में लगातार वृद्धि की गई है। इससे एमएसपी के प्रति जो ग़लतफ़हमी है वह दूर हो जानी चाहिए। मैं मानता हूँ कि किसानों के हित में मोदी जी के नेतृत्व में जो फ़ैसले लिए गए हैं वे कृषि और किसान-कल्याण की दृष्टि से मील का पत्थर रहे हैं।”