बहराइच: भागवत कथा में सुंदर झांकियों ने मोहा मन, कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ
जरवलरोड, बहराइच, अमृत विचार। जिले के प्राचीन शिव मंदिर परिसर जरवल रोड में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। हरिद्वार से आए कथा व्यास श्री गणेशानंद महाराज कार्यक्रम स्थल शिव मंदिर परिसर में बैदिक चार मत्रोंचार के बीच कलश स्थापित करवाया।
जरवल रोड बाजार में प्राचीन शिव मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ शनिवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा ने गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए स्टेशन रोड, सब्जी मंडी, चीनी मिल चौराहा, तूफानी चौराहा दुर्गा मंदिर में पूजा पूजन अर्चन कर, गल्ला मंडी होते हुए पुन: प्राचीन शिव मंदिर पहुंची।
कलश यात्रा में विभिन्न स्वरूपों की झांकी भी शामिल रही। पीत वस्त्र धारण कर महिलायें कलश यात्रा में शामिल हुई। कार्यक्रम आयोजक ओंकारनाथ यज्ञसैनी एवं कमला देवी ने बताया कि हरिद्वार उत्तराखंड से गणेशानंद महाराज के मुखारबिंद से श्रीमद्भागवत कथा का रसपान श्रोता करेंगे।
कार्यक्रम व्यवस्थापक सुमित गुप्ता ने बताया कि भागवत महात्मय, चौबीसोवतार कथा, 19 नवंबर रविवार को सुखदेव परीक्षित संवाद एवं कपिलोख्यान, 20 नवंबर सोमवार को नरसिंह अवतार ध्रुव प्रहलाद चरित्र, 21 नवंबर मंगलवार को समुद्र मंथन वामन अवतार राम जन्म श्रीकृष्ण जन्म नंदोत्सव, 22 नवंबर बुधवार को श्री कृष्ण बाल लीला गिरिराज पूजा छप्पन भोग, 23 नवंबर को महा रासलीला उद्धव गोपी संवाद रुक्मणी विवाह, 24 नवंबर को श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र नव योगेश्वर संवाद कथा विश्राम और 25 नवंबर को हवन एवं श्री जगन्नाथ का भव्य भंडारा कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस अवसर पर चंदन गुप्ता, राहुल सिंह, जगत राम यादव, विवेक मिश्रा, सीमा गुप्ता, शिवनाथ गुप्ता, कामोदिनी, रामनाथ गुप्ता, मीणा, भोलानाथ गुप्ता, खुशी, सुमित, अभिषेक गुप्ता, अशोक गुप्ता, राकेश गुप्ता, ऋषि, अतुल, आयुष, अमन, शोभित, आकाश, शिवम, उमंग, खुशी, किरण पांडे, संजय गुप्ता, सोनू गुप्ता, संगीता, शांति विश्वकर्मा, गुड़िया सोनी के अलावा उप निरीक्षक राणा राज सिंह, दीवान शकील अहमद सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें: रेल डिब्बा कारखाना में होगा क्रिकेट विश्वकप का लाइव प्रसारण, साढ़े पांच सौ लोग एक साथ देखेंगे मैच