बहराइच: सांसद प्रतिनिधि ने आईपीएल चीनी मिल के सत्र का किया शुभारंभ, पूजा के बाद किसानों का किया गया सम्मान
जरवलरोड, बहराइच। जरवलरोड में स्थित आईपीएल चीनी मिल में शनिवार को मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि कैसरगंज सुनील कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि आईपीएल मुख्यालय दिल्ली के मैनेजर एग्रीकल्चर युयस तिवतिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। मंत्रोचार के बीच गन्ना डोंगे में डालकर सत्र 2023 24 का शुभारंभ किया।
जिले के इंडियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल जरवल रोड के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि कैसरगंज सुनील कुमार सिंह ने कहा कि चीनी मिल किसानों का मंदिर है। चीनी मिल का सभी किसान सहयोग कर सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करें।
किसानों का इसी में हित है और चीनी मिल प्रशासन से भी अपील की किसानों की समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से हमेशा करें। पंडित आचार्य संतोष पाठक ने विधिवत वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन अर्चन कर एक बैलगाड़ी तथा एक ट्राली का तौल करा कर किसान सिद्धेश्वर दत्त शुक्ला निवासी ग्राम अतरौलिया भभंवा समिति तथा जरवल रोड समिति किसान अजीत प्रताप बबलू सिंह को रोली चंदन लगाकर माला पहनाया तथा दोनो किसान व बैलों की जोड़ी को मुंह मीठा कराया।
इसके बाद मिल के डोंगे में अतिथिगण व इकाई प्रमुख टीएस राणा व गन्ना प्रबंधक सीपी सिंह व अन्य अधिकारियों ने मिलकर गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इकाई प्रमुख ने कहा कि आईपीएल चीनी मिल पेराई के साथ किसानों को भुगतान भी समय से देता हैं। आईपीएल भुगतान के मामले में भी हमेशा आगे रहती है। मिल महाप्रबंधक ने कहा कि आईपीएल चीनी मिल किसानों की हितों का हमेशा ध्यान रखती है।
गन्ना प्रबंधक सीपी सिंह ने बताया किसान साफ सुथरा गन्ना की सप्लाई करें। चीनी मिल किसानों के हर सुख दुख में हमेशा साथ खड़ी रहती है एवं प्रयास किया जाएगा। मिल ट्राली यार्ड में किसानों को ज्यादा समय ना बिताना पड़े। आईपीएल के यूएस तेवतिया मैनेजर एग्रीकल्चर ने किसानों से चर्चा की।
इस दौरान भभुआ समिति करनैलगंज के अध्यक्ष चंद्रेश प्रताप सिंह, अजीत कुमार सिंह लेखा अधिकारी दीपक कुमार सिंह आईटी मैनेजर अरविंद देशवाल होड़ प्रोडक्शन महावीर सिंह होड़ इंजीनियर, कार्यक्रम में अरविंद देशवाल महावीर सिंह, चीनी विक्रय अधिकारी रामायण सिंह, पीएस सुनील श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह, विनय सिंह मुख्य समय पाल, राजन सिंह, डिप्टी चेयरमैन समिति जरवल रोड शेष नारायण यादव, एसबीआई मैनेजर सतप्रीत सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, राजे शुक्ला, कैसरगंज विधायक भाई पवन यादव, शिव सिंह यादव, सोहेल प्रधान, कृष्णपाल मिश्रा, एकलव्य महाविद्यालय प्रशासक अखंड प्रताप शाही, विनय कुमार सिंहभारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी मोहनलाल वर्मा अजय कुमार वर्मा रामसमुझ यादव, उमेंद्र पांडे सहित सैकड़ों किसान व मिल कर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें; रायबरेली: ट्रैक्टर से गोवंशों के घसीटने का वीडियो हुआ वायरल, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश