रायबरेली: ट्रैक्टर से गोवंशों के घसीटने का वीडियो हुआ वायरल, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

रायबरेली: ट्रैक्टर से गोवंशों के घसीटने का वीडियो हुआ वायरल, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

जगतपुर, रायबरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर से गोवंशों के घसीटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको लेकर उप जिला अधिकारी ऊंचाहार में जांच के निर्देश दिए हैं। शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हो रहा है।

यह वीडियो जगतपुर थाना क्षेत्र के पटनहिया मजरे रामगढ़ टिकरिया का बताया जा रहा है। जिसमें 5 नवंबर को ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर से गोवंशों को घसीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चुप्पी साध ली है। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि एक सिपाही की सेटिंग के माध्यम से पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया था और मोटी रकम लेकर उसे छोड़ दिया गया था।

पुलिस कर्मी ही मामले को दबाने में जुटे थे। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जगतपुर पुलिस पूरे मामले से अनजान बनी हुई है। उप जिलाधिकारी ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी ने ने बताया है कि गोवंशों को गौशाला भेजने के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन ट्रैक्टर से गोवंश घसीटने का मामला संज्ञान में नहीं था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है। पूरे मामले में जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: भगवान राम के राजतिलक के साथ मानस पाठ का हुआ समापन, भक्ति रस में डूबे रहे सैकड़ों लोग

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें