राजधानी लखनऊ में सब्जियों के दामों में फिर हुआ इजाफा!, महंगाई ने बिगाड़ा गृहणियों का बजट, देखें रेट लिस्ट

राजधानी लखनऊ में सब्जियों के दामों में फिर हुआ इजाफा!, महंगाई ने बिगाड़ा गृहणियों का बजट, देखें रेट लिस्ट

लखनऊ। यूपी में सब्जियों के दामों में एक बार फिर से बढ़त देखी जा रही है। टमाटर, लहसुन और दूसरी सब्जियों के दाम फिर से बढ़त पर हैं। राजधानी लखनऊ में भी सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है।

लखनऊ में फुटकर मार्केट में अदरक जहां 150 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है वहीं टमाटर के दाम करीब 60 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं। हरी मटर जहां 150 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है तो वहीं लहसुन 300 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है। वहीं प्याज के दाम प्रति किलो करीब 65 रुपए तक पहुंच गए हैं। 

लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर में)
  • हरी मिर्च- 90 रुपये किलो
  • अदरक- 150 रुपये किलो
  • फूल गोभी- 15 रुपये/प्रति पीस
  • टमाटर- 60 रुपये किलो
  • हरा मटर- 150 रुपये किलो
  • पालक- 30 रुपये किलो
  • गाजर- 40 रुपये किलो
  • आलू- 30 रुपये किलो
  • कटहल- 40 रुपये किलो
  • लहसुन- 300 रुपये किलो
  • प्याज- 65 रुपये किलो
  • नींबू - 70 रुपये किलो
  • भिंडी- 30 रुपये किलो
  • तोराई- 40 रुपये किलो
  • कद्दू- 25 रुपये किलो

यह भी पढ़ें: छठ पर्व में रेलवे चलायेगा तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें,वेटिंग से मिलेगी राहत

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें