लखनऊ: अमृत विचार अखबार के '4 साल बेमिसाल', डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने दी शुभकामनाएं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ ही समय में लोगों के दिलों खास जगह बनाने वाले दैनिक अमृत विचार समाचार पत्र अपना चौथा स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस मौके पर 18 नवंबर की शाम को बरेली कॉलेज के हॉकी ग्राउंड में स्टार नाइट आयोजित होगी, जिसमें पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी परफॉर्मेंस करेंगे। इस स्टार नाइट में शामिल होने के लिए प्रदेश की तमाम हस्तियों को निमंत्रण दिया जा चुका है।
वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अमृत विचार समाचार पत्र के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों, पाठकों और अमृत विचार परिवार को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों की व्यस्तता के बीच अमृत विचार के कार्यक्रम में उपस्थित होने का प्रयास रहेगा। अगर इस बार मौका नहीं भी मिला तो भविष्य में अमृत विचार के कार्यक्रम में जरूर भागीदारी करेंगे।
यह भी पढ़ें;-स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान के बीच अखिलेश यादव बड़ा बयान, जानें क्या कहा...