बरेली: आवारा कुत्तों का आतंक जारी, दुकान पर समान लेने गए आठ साल के मासूम को काटा

बुधवार को कुत्तों ने खेत पर गए पांच साल के बच्चे को जख्मी कर मार डाला

बरेली: आवारा कुत्तों का आतंक जारी, दुकान पर समान लेने गए आठ साल के मासूम को काटा

बरेली, अमृत विचार। देहात से लेकर शहर तक आवारा कुत्तों, बंदरो और आवारा पशुओं का आतंक जारी है। जहां बुधवार को खेत में गए पांच साल के मासूम पर हमला कर आवारा कुत्तों ने उसे मौत के घाट उतार डाला। वहीं गुरुवार को शहर में दुकान पर सौदा लेने गए एक आठ साल के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया।
 
जानकारी के अनुसार थाना इज्जतनगर के हार्डमैन गांधीपुरम हनुमान मंदिर के पास कुत्तों का आतंक बरकरार है। यहां रहने वाले डेयरी संचालक करन ने बताया कि आज सुबह उनका 8 वर्षीय बेटा उदय आज सुबह पड़ोस में दुकान पर सौदा लेने गया था। इस दौरान उदय पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और उनके बेटे को काट लिया। किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने कुत्तों को भगाया। 

उन्होंने बताया कि काफी समय से वहां के कुत्ते हमलावर हो गए हैं। वह लोग कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से कर चुके हैं, लेकिन आज तक कुत्तों को पकड़ा नहीं गया। इससे पहले भी कुत्ते बच्चों पर हमला कर घायल कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मचा कोहराम