वाराणसी: सेल्फी लेने पहुंचे युवक को नाना पाटेकर ने जड़ा जोरदार थप्पड़, देखें Video
वाराणसी। वाराणसी में बॉलीवुड स्टार नाना पाटेकर का गुस्से से भरा वीडियो सामने आया है। वाराणसी में शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने एक फैन को सरेराह थप्पड़ जड़ दिया। नाना पाटेकर का यह वीडियो वहां खड़े किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो बीते 13 तारीख की दशासमेघ थाना छेत्र का हहै ।
वायरल वीडियो में नाना पाटेकर के थप्पड़ मारने के बाद उनके करीब खड़े एक शख्स ने उसे खींचकर वहां से हटा दिया। दरसअल,अपने आने वाली फिल्म जर्नी के शूटिंग के लिए इन दिनों नाना पाटेकर शहर में है। अलग अलग जगहों पर फ़िल्म की शूटिंग हो रही है.वाराणसी के घाटों के अलावा सड़को पर भी फिल्म को शूट किया जा रहा है। इसी शूटिंग के लिए नाना पाटेकर शहर में घूम रहे है।
वाराणसी: सेल्फी लेने पहुंचे युवक को नाना पाटेकर ने जड़ा जोरदार थप्पड़, वीडियो वायरल pic.twitter.com/be3D3lS17T
— amrit vichar (@amritvicharlko) November 15, 2023
सेल्फी के दौरान जड़ा थप्पड़
इस शूटिंग के दौरान ही एक फैन ने नाना पाटेकर के करीब जाकर सेल्फी लेने का प्रयास किया। जिसके बाद नाना पाटेकर ने उसके सिर पर पीछे से थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उनके करीब खड़े लाल रंग का टीशर्ट पहने शख्स ने उसके गर्दन पर हाथ रखकर उसे खींचकर दूर ले गया। इस पूरे मामले में 9 सेकेंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो के बाद नाना पाटेकर को लेकर गुस्से भरा कमेंट्स भी कर रहें है।
यह भी पढ़ें:-सहारा प्रमुख सुब्रत राय के निधन पर पर अखिलेश यादव और शिवपाल ने व्यक्त किया शोक