अमेठी : चलती कार में लगी भीषण आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान

अमेठी : चलती कार में लगी भीषण आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान

अमेठी, अमृत विचार। सोमवार की देर रात चलती कार में बीच सड़क भीषण आग लगी गई। आग लगते ही कार सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके बाद फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आग को बुझाया लेकिन तब तक कार टीन के डिब्बे के तब्दील हो गई थी।

पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गौरीगंज अमेठी रोड स्थित बारामासी चौराहे के पास का है।जहाँ देर रात पड़ोस के गांव खजुरी के रहने वाले अभिषेक शुक्ल अपने एक अन्य साथी के साथ घर जा रहे थे जहा उनकी मारुती 800 कार में बीच सड़क अचानक आग लग गई।आग लगते ही अभिषेक और उसके साथी कार से कूदकर बाहर निकले और दूर जाकर खड़े हो गए। दोनो के बाहर निकलते ही कार चंद सेकेंड में आग का गोला बन गई और धू धू कर जलने लगी। बीच सड़क कार में आग लगते ही दोनो तरफ यातायात  ठप हो गया और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझी तब तक कार एक टीन के डिब्बे में बदल चुकी थीं। करीब एक घंटे बाद यातायात पूरी तरह से सामान्य हो सका।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: सई नदी के तट पर बोरी में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, थाना क्षेत्र विवाद में उलझी रही पुलिस