बरेली: 'गांव में विद्युत कैंप लगाया तो रेप केस में फंसा दूंगा', बिजली विभाग की टीम को जान से मारने की भी धमकी

DEMO IMAGE
बरेली, सीबीगंज। ओटीएस योजना के अंतर्गत विद्युत बकाया बिल जमा करने के लिए घुंसा गांव में विधुत कैंप आयोजित कर वापस लौटी बिजली विभाग की टीम को गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। गांव में दोबारा कैंप आयोजित करने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें, सीबीगंज विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियन्ता अजय कुमार के मुताबिक वह अपनी टीम के टीजी सेकंड राकेश कुमार, छोटेलाल, संविदा कर्मी शिव कुमार, बदन सिंह के साथ ओटीएस योजना के अंतर्गत सीबीगंज के गांव घुंसा में 9 नवंबर को एक कैंप आयोजित किया था । कैंप में लाउडस्पीकर से अनाउंस कराकर एवं घर-घर जाकर ओटीएस योजना के अंतर्गत विधुत बकाया बिल जमा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया ।
जिसमें दस उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के अंतर्गत अपने रजिस्ट्रेशन कराए। उनकी टीम गांव मे कैंप आयोजित कर वापस सब स्टेशन लौट आई। अगले दिन 10 नवंबर को करीब पौने पांच बजे संविदा कर्मी बदन सिंह के मोबाइल पर कॉल आई।
कॉल करने वाले ने अपना नाम कलीमुद्दीन पुत्र करीमुल्ला बताया। जिसके बाद वह गाली गलौज करने लगा। उसने कहा कि गांव में हम लोग ऐसे ही बिजली जलाएंगे और कोई बिल नहीं देंगे। उसने संविदा कर्मी को जान से मारने की धमकी दी। इसी तरह कलीमुद्दीन ने तीन बार उसके मोबाइल पर कॉल की और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
फिर धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा गांव में कैंप लगाया तो रेप के झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। जबसे उनकी टीम दहशत में है। संविदा कर्मी ने यह बात अवर अभियंता अजय कुमार को बताई। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कलीमुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ेें- बरेली: सड़क हादसे में झुलसे दूसरे युवक की भी मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक में लगी थी आग