पटना: दीपावली को लेकर बाजार में देखने को मिला रौनक

पटना: दीपावली को लेकर बाजार में देखने को मिला रौनक

पटना। अंधकार पर प्रकाश के विजयोत्सव दीपावली के अवसर पर राजधानी पटना के बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। दीपावली एक ऐसा त्यौहार है जिसे पूरी पवित्रता और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। दीपावली दीपों का त्यौहार है। इस दिन रोशनी का विशेष महत्व होता है।दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर राजधानी पटना के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें - MP चुनाव: झाबुआ में ‘खाटला बैठकों’ और ‘हाट जुलूसों’ से होकर गुजरता है विधानसभा तक पहुंचने का रास्ता

शहर के बाजार सज चुके हैं। मिट्टी के दीये से लेकर झिलमिलाती रोशनी, रंग-बिरंगी आतिशबाजी और पटाखों की खरीददारी लोग कर रहे हैं। सुबह से ही लोगों की भीड़ बाजारों में है। युवा और छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग जमकर खरीददारी करने में जुटे हुए हैं। बाजार में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को काफी चमक-धमक से सजाया हुआ है। महिलाएं पूजा सामग्री और दीपक खरीदती नजर आ रही हैं।

त्योहार होने के कारण चौराहे पर सड़कों के दोनों ओर दुकानदारों ने अस्थाई रूप से दीया, मूर्ति एवं अन्य सामग्री की दुकानें लगा ली है। अस्थाई दुकानदारों ने भी दुकानों को सही ढ़ंग से सजाया है। राजधानी के इलेक्ट्रिक बाजार के रूप में जाना जाने वाला चांदनी मार्केट ग्राहकों से गुलजार है।

चांदनी मार्केट में लोगों की भारी भीड़देखने को मिल रही है। लोग अपने घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगी एलईडी लाइट खरीदते हुए देखे जा रहे हैं. बाजार में चाइनीज लाइट के साथ-साथ मेड इन इंडिया एलईडी लाइट्स भी उपलब्ध हैं। इन लाइटों में भी लोगों की दिलचस्पी देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें - बंगाल: काली पूजा और दिवाली के मद्देनजर राज्यभर में बढ़ाई गई सुरक्षा