महंगाई आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर, बीएसई का मिडकैप 2.62 प्रतिशत की तेजी

महंगाई आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर, बीएसई का मिडकैप 2.62 प्रतिशत की तेजी

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर हुई मजबूत लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह करीब एक प्रतिशत चढ़े घरेलू शेयर बाजार की नजर अगले सप्ताह अक्टूबर के जारी होने वाले महंगाई आंकड़ों पर रहेगी।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 540.9 अंक अर्थात 0.84 प्रतिशत की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 64904.68 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 194.75 अंक यानी 1.01 प्रतिशत उछलकर 19425.35 अंक पर रहा।

इसी तरह समीक्षाधनी सप्ताह दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई। इससे बीएसई का मिडकैप 830.27 अंक अर्थात 2.62 प्रतिशत की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 32566.13 अंक और स्मॉलकैप 789.7 अंक यानी 2.1 प्रतिशत चढ़कर 38378.76 अंक पर रहा।

विश्लेषकों के अनुसार, चीनी निर्यात में अपेक्षा से अधिक गिरावट से वैश्विक व्यापार में लगातार मंदी के संंकेत के बीच घरेलू बाजार बीते सप्ताह एक रेंज में कारोबार करता नजर आया। निफ्टी 19500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर नहीं उठ पाया।

हालांकि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के वक्तव्य से मिले संकेतों ने निकट अवधि में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना को कम कर दिया है, जिससे अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में नरमी आई और बाजार का उतार-चढ़ाव शांत हुआ। वहीं, मुद्रास्फीति अमेरिकी केंद्रीय बैंक के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली कम हुई है लेकिन ऊंची ब्याज दर और वैश्विक मंदी की चिंताओं के कारण निवेश में नरमी बनी हुई है। हाल की गिरावट के बाद खुदरा गतिविधियों और अच्छे कॉर्पोरेट नतीजों के कारण मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों के प्रति निवेश धारणा फिर से मजबूत हुई है।

निवेश सलाहकार कंपनी जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायद ने बताया कि अगले सप्ताह निवेशकों की नजर अमेरिका और भारत के महंगाई आंकड़ों पर रहेगी। अक्टूबर में देश की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई पांच प्रतिशत से कम होकर 4.8 प्रतिशत और अमेरिकी मुद्रास्फीति के स्थिर रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - APMC कुप्रबंधन के लिए पूर्व मंत्री सहित आठ लोगों पर दर्ज मुकदमा, 7.61 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप

ताजा समाचार

Punjab Budget 2025: सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक सब देगा AAP का ये बजट, 2.36 लाख करोड़ का बजट पेश
कानपुर में दुस्साहसिक वारदात; मंदबुद्धि युवती से बंधक बनाकर तीन लोगों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे...
संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष दूत बोले-दोराहे पर खड़ा सीरिया...फिर से हिंसा की ओर लौट सकता है या शांति की ओर बढ़ेगा
कानपुर में सगी बहनों से दुष्कर्म में एक को 20 साल सजा, चार अन्य पर भी मुकदमा; नाबालिग बहनों को कार से किया था अगवा
IPL 2025 : केन विलियमसन बोले-श्रेयस अय्यर ने अपने खेल में लगातार सुधार किया, यह एक उच्च स्तर की पारी थी
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे कानपुर; नवीन सभागार में लगी प्रदर्शनी का किया अवलोकन