हरियाणा: सोनीपत में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, साड़ी-बेडशीट के सहारे नीचे उतरे लोग
चंडीगढ़। हरियाणा के सोनीपत में एक 14 मंजिला आवासीय इमारत की सातवीं मंजिल पर आग लग गई, जिसके बाद 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सोनीपत के बहालगढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र ने फोन पर कहा, ‘‘15 लोगों को बचाया गया...सभी सुरक्षित हैं।’’ आग लगने की यह घटना शनिवार रात की है।
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया गया। दिल्ली से भी कुछ दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची थीं।’’
जानकारी के अनुसार सातवीं मंजिल के जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसमें एक परिवार के 3 सदस्य काफी देर तक फंसे रहे। सोनीपत दमकल विभाग के पास हाइड्रोलिक प्लेटफार्म नहीं होने के चलते लोगों को रस्सियों, बेडशीट, साड़ियों के सहारे सुरक्षित नीचे उतारा गया।
ये भी पढ़ें- पटाखों से जुड़े प्रतिबंध पर अमल हुआ तो दिवाली के दिन दिल्ली की हवा आठ साल में सबसे बेहतर रह सकती है