Diwali 2023: आग लगने पर क्या करें, कैसे बचाएं अपनी और दूसरों की जान, अपनाएं ये 8 टिप्स
कानपुर में आग लगने पर खुद के साथ दूसरों का भी बचाव करें।
.jpg)
कानपुर में आग लगने पर खुद के साथ दूसरों का भी बचाव करें। आग लगने पर सबसे पहले इमारत की अग्नि चेतावनी की घंटी (फायर अलार्म) को सक्रिय करें। फिर बहुत जोर से “आग-आग” चिल्लाकर लोगों को सचेत करें।
कानपुर, अमृत विचार। आग लगने पर सबसे पहले इमारत की अग्नि चेतावनी की घंटी (फायर अलार्म) को सक्रिय करें। फिर बहुत जोर से “आग-आग” चिल्लाकर लोगों को सचेत करें। चेतावनी कम शब्दों में ही दें, नहीं तो लोगों को घटना की गंभीरता समझने में ज्यादा समय लग जायेगा।
1-आग लगने पर लिफ्ट का उपयोग न करें ,केवल सीढ़ियों का ही प्रयोग करें |
2- धुएँ से घिरे होने पर अपने नाक और मुँह को गीले कपडे से ढँक लें |
3- अगर आप धुएं से भरे कमरे में फँस जाएं और बाहर निकलने का रास्ता न हो ,तो दरवाजे को बंद कर लें, और सभी दरारों और सुराखों को गीले तौलिये या चादरों से सील कर दें, जिससे धुआं अंदर न आ पाएं।
4- निश्चित अंतराल पर इमारत में लगे फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर, पानी के स्त्रोत ,सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली , अग्निशामक की जांच करवाते रहें।
5- अग्निशामक यन्त्र का प्रयोग कब और कैसे करना है ,इस बारे में अवश्य जाने और लोगों को भी इसकी जानकारी दें।
6- घटनास्थल के नज़दीक भीड़ न लगने दें ,इससे आपातकालीन अग्निशमन सेवा और बचाव कार्य में बाधा होती है।
7- यदि आपके कपड़ो में आग लग जाए तो भागे नहीं ,इससे आग और भड़केगी | जमीन पर लेट जाए और उलट पलट(रोल) करे| किसी कम्बल ,कोट या भारी कपडे से शरीर ढकें।
8- भारी धुंआ और जहरीली गैस सबसे पहले छत की तरफ इकट्ठा होती है, इसलिए अगर धुआं हो तो ज़मीन पर झुक कर बैठें
आग लगने पर 101, 112 व फायर स्टेशनों पर दें सूचना
फायर स्टेशन - नंबर
लाटूश रोड- 9454418400
कर्नलगंज- 9454418398
फजलगंज - 9454418396
मीरपुर कैंट - 9454418402
घाटमपुर - 9454418404
बिल्हौर - 9454418410
जाजमऊ - 9454418406
किदवईनगर - 9454418408
पनकी - 7839861629
नरवल - 7839864821
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2023: तस्वीरों में देखे कानपुर का धनतेरस, बाजारों पर जमकर हुई धनवर्षा… इतने करोड़ का हुआ कारोबार