अंबेडकरनगर: यूपी एसटीएफ ने पूर्व एमएलए पवन पांडे के तीन साथियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अंबेडकरनगर/लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को धोखाधड़ी के मामले में पूर्व एमएलए पवन पांडे के तीन साथियों को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेज दिया है। जिसमें दो लोगों पर परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने और एक पर शादी का सर्टिफिकेट देने का आरोप है। एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम क्रमश: संतोष कुमार मिश्र, अजय कुमार त्रिपाठी और जयराम यादव बताये जा रहे हैं।
बता दें कि अकबरपुर नगर के कोटवा महमदपुर निवाासी पूर्व विधायक पवन पांडेय को बाराबंकी के रामसनेही घाट से एसटीएफ ने बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। वहां से उन्हेें अकबरपुर कोतवाली लाकर जरूरी कार्रवाई कर जेल रवाना कर दिया था। पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी कर करोंड़ों रुपए की जमीन हड़पने का आरोप है।
एसटीएफ द्वारा पकड़े गए पूर्व विधायक की जमानत अर्जी पर 15 आगामी नवंबर को सुनवाई होगी। मामले में पूर्व विधायक समेत 12 लोगों पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नासिरपुर बरवा निवासी चम्पा देवी पत्नी स्व. केदारनाथ सिंह ने कोतवाली अकबरपुर में धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था। चम्पा देवी ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके पति की संदिग्ध रूप से मौत के बाद बेटे अजय सिंह को नशीला इंजेक्शन देकर उसकी करोड़ों रुपए की संपत्ति को हड़प लिया गया।
इन लोगों पर दर्ज है मुकदमा : धोखाधड़ी के मामले में अकबरपुर कोतवाली में पूर्व विधायक पवन पांडेय के साथ मुकेश तिवारी, गोविंद यादव, लालबहादुर सिंह, दीपनरायन शर्मा, नीतू सिंह, शीला सिंह, रेखा सिंह, अभिषेक तिवारी, अमरेश यादव, जयराम यादव सर्वे अधिकारी और अजय तिवारी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ के केजीएमयू में एमबीबीएस की छात्रा की इलाज के दौरान मौत