बरेली: मछली का शिकार करने गए युवक की नाले में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। थाना देवरनिया क्षेत्र के एक कस्बा निवासी एक युवक को मछली का शिकार करने का शौक था। आज सुबह गांव के पास वह नाले में मछली का शिकार करने गया था। इस दौरान मिर्गी का दौरा पड़ने से वह नाले में गिर गया और नाले में डूबने से उसकी मौत हो गई।
राहगीरों ने जब युवक को नाले में पड़ा देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने जब उसका शव देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो परिजनों ने इनकार कर दिया।
कस्बा देवरनिया के वार्ड छह निवासी घसीट खां का 27 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आरिफ खां वृहस्पतिवार सुबह छह बजे घर से पांच सौ मीटर दूरी पर गुनाह रोड स्थित ढोडा नाले में मछली का शिकार करने गया था। कुछ देर बाद रोड पर आवाजाही शुरू हुई तो राहगीरों ने नाले में उसके शव को पड़ा देखा।
मौके पर पहुंचे लोगों ने उसकी पहचान कर इसकी जानकारी आरिफ के परिजनों को दी। जैसे ही परिवार के लोगों ने आरिफ के शव को देखा तो कोहराम मच गया। उसकी मां-बहन का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरिफ को मिर्गी के दौरा पड़ते थे। उसका मानसिक अस्पताल से इलाज भी चल रहा था। परिजनों ने उसके इलाज के कागजात पुलिस को दिखाकर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ये भी पढे़ं- बरेली: तेज रफ्तार कैंटर ने किसानों को रौंदा, 2 की मौत...5 किसान घायल