बरेली: मेले के झूले में उतरा करंट, युवक की मौत
बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा के कंचनपुर निवासी एक युवक पीपलसाना में रामलीला देखने गया था। इस दौरान वहां लगे मेले में वह झूला झूलने के लिए बैठा। इस दौरान झूले में करंट उतर आया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना से मेले में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना भोजीपुरा के कंचनपुर गांव निवासी माखनलाल का 22 वर्षीय बेटा शिव कुमार भोजीपुरा के एक कॉलेज में नौकरी करता था। शिवकुमार बीती रात पीपलसाना में रामलीला का मेला देखने गया था। इस दौरान वहां लगे झूले में करंट उतर आया। वह करंट की चपेट में आ गया तुरंत ही उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिलाधिकारी ने जाकर किया मौके का मुआयना
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने गुरुवार को जिले के सभी उपजिलाधिकारियों, थाना प्रभारियों और विद्युत सुरक्षा को आदेश दिए हैं कि उनके क्षेत्रो में जहां भी मेले लगे हों या भविष्य में मेले लगने वाले हों यह सुनिश्चित किया जाए कि थाना भोजीपुरा क्षेत्र के पीपलसाना चौधरी में हुई घटना की पुनावृत्त्ति न हों। वहीं उन्होंने मौके पर जाकर भी देखा।
ये भी पढे़ं- बरेली: जंगल में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन