UP news : रामलला और हनुमंत लला के दर्शन के बाद शुरू हुई योगी कैबिनेट की बैठक - Video
इलेक्ट्रॉनिक बस में सवार होकर दर्शन के लिए पहुंची पूरी कैबिनेट

अयोध्या, अमृत विचार। गुरुवार को यहां कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अपने मंत्रिमंडल के साथ रामलला और हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन कर आरती की। मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राम मंदिर का भी जायजा लिया।
हनुमानगढ़ी और रामलला का आशीर्वाद लेने के बाद अयोध्या के रामकथा सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी की कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। खास बात यह रही कि इलेक्ट्रॉनिक बस में सवार होकर पूरी कैबिनेट दर्शन के लिए पहुंची थी। हनुमानगढ़ी पर महंत राजू दास ने पूजन दर्शन सम्पन्न कराया।
अयोध्या में हो रही कैबिनेट बैठक में करीब दो दर्जन प्रस्ताव होंगे। जिसमे अयोध्या, काशी,मथुरा, प्रयागराज और चित्रकूट को जल मार्ग से जोड़े जाने के लिए उप्र अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के गठन, अयोध्या के माझा जमथरा गांव में भारतीय मंदिर वस्तुकला संग्रहालय बनाये जाने जिसमे छठी शताब्दी से अब तक मंदिरों की वास्तुकला का प्रदर्शन की योजना शामिल है।
मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने मंत्रियों को लगाया तिलक
रामलला और हनुमानगढ़ी पर दर्शन के दौरान अदभुद दृश्य रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मंत्रिमंडल के मंत्रियों को तिलक लगाया और रामनामी पहनाई।
अयोध्या में CM योगी ने किया दर्शन-पूजन, आज हो रही है कैबिनेट बैठक @BJP4UP @myogioffice @CMOfficeUP pic.twitter.com/6qJqjY8K6h
— amrit vichar (@amritvicharlko) November 9, 2023
ये भी पढ़ें -लखनऊ : एएनएम भर्ती का परिणाम घोषित, 5873 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट