बरेली: यूएस के लोगों से ठगी करने वाले ने बरेली में भी बना रखा था ऑफिस, मोहाली के कई लोगों को भी ठगा

पुलिस का दावा-आरोपी अब तक 20 करोड़ रुपये की कर चुका है ठगी

बरेली: यूएस के लोगों से ठगी करने वाले ने बरेली में भी बना रखा था ऑफिस, मोहाली के कई लोगों को भी ठगा

बरेली, अमृत विचार : पंजाब के मोहाली जिले में फर्जी कंपनी खोलकर पे-पाल एप के अकाउंट बंद होने का झांसा देकर यूएसए के लोगों से सहसवान बदायूं निवासी अनुराग जौहरी ठगी करता था। उसे पंजाब पुलिस मोहाली लेकर पहुंची है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मोहाली के कई लोगों से भी ठगी की थी। उसने बदायूं और बरेली में भी ऑफिस खोल रखा था। जहां से खुद भी मेल भेजता था। जिसके बाद ऑनलाइन ठगी करता था।

आरोपी अनुराग जौहरी के खिलाफ मोहाली जिले के फेस-वन थाने में 27 जुलाई को धोखाधड़ी, आईटी एक्ट के तहत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। तभी से आरोपी फरार था। मोहाली पुलिस ने मंगलवार को रुहेलखंड चौकी क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया था।

जहां वह प्रेमिका के साथ छिपा था। मोहाली के फेस-वन थाने के दरोगा अभिषेक शर्मा ने बताया कि अभी तक आरोपी करीब 20 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: देश के निर्माण में ब्राह्मण समाज की रही अहम भूमिका