बरेली: देश के निर्माण में ब्राह्मण समाज की रही अहम भूमिका

बरेली, अमृत विचार : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की ओर से बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर समाजसेवी महेश पंडित को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जो ब्रह्म, यानी अंतिम सत्य को जानता है और परम ज्ञान से जुड़ा है, वही ब्राह्मण है। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर पगड़ी पहना और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में ब्राह्मण समाज की अग्रणी भूमिका रही है। प्रो. महेश कुमार शर्मा मुख्य अतिथि रहे । उन्होंने बताया कि वेदों के अनुसार सत्य को ईश्वर और ईश्वर को सत्य कहा गया है।
मुख्यवक्ता पं. मेधा व्रत शास्त्री ने कहा कि सनातन हिंदू संस्कृति का आधार है, जो हजारों वर्षों से भारत को आज भी मूल रूप में ही जीवित रखे हुए है। संचालन महामंत्री विशाल शर्मा ने किया। पं. नितिन शर्मा, प्रमोद मिश्रा ,मुकेश शर्मा, अरुण शुक्ला, करुणा शंकर पांडे, अनिल शुक्ला, अधिवक्ता नरेंद्र मिश्रा, मुकेश पांडे आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: पहले जगह तलाशने को कहा...बाद में मुकर गए अफसर, सौ फुटा रोड के पटाखा व्यापारियों ने बुधवार को भी बंद रखीं दुकानें