काबिले कद्र है हर शरीफ आदमी...। आखिरी दिन भी छात्रों के नाम रहा देवा मेला मंच, श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

काबिले कद्र है हर शरीफ आदमी...। आखिरी दिन भी छात्रों के नाम रहा देवा मेला मंच, श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

देवा, बाराबंकी। देवा महोत्सव के ऑडिटोरियम में मंगलवार को स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान बच्चों ने कव्वाली, ग्रुप डांस, गीत गाकर दर्शकों का मन मोहा। कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय देवा की छात्राओं आकांक्षा, सोनी, दिव्यांशी, अंशिका, प्राप्ति ने स्वागत गीत गाकर की।

Untitled-12 copy

इसके बाद इसी विद्यालय की छात्राओं कृतिका, प्रीति, रंगोली, स्तुति, प्रिया ने देश रंगीला रंगीला देश मारो रंगीला पर ग्रुप डांस कर खूब तालियां बटोरी। इसके पश्चात संस्कार ग्लोबल स्कूल अमरसंडा कुर्सी के छात्र छात्रों जयेश कुमार, अन्या, मिजान, मनस्वी, सौम्या, आस्था, गौरव, अभय, हमजा, शौर्य निगम, अभी जायसवाल, काव्य, जानवी, अविका, अंशिका, माही, अलका, अनुष्का, सुधा राठोर ने राष्ट्रीय एकता पर कव्वाली "काबिले कद्र है हर शरीफ आदमी, चाहे हो हिंदू चाहे मुसलमान, पेश आओ शराफत से एखलाक से आपके घर में अगर आए कोई मेहमान" पर भावपूर्ण ग्रुप डांस प्रस्तुत किया।

महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज बरेठी की छात्रा निशा शर्मा ने देशभक्ति का गीत तलवारों पर सिर वार दिए अंगारों में जिस्म जलाया है तब जाकर कहीं हमने सर पर या केसरी रंग सजाया है गाकर खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर मुख्य अतिथि सेवा निवृत अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा ललिता प्रदीप, खंड शिक्षा अधिकारी देवा राम नारायण, सुविद्यावत्स, प्रधानाचार्य उमा सिंह, रामगोपाल निगम, ऑडिटोरियम प्रभारी सतीश कुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: पांच हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए राजस्व निरीक्षक, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, इस मामले में मांग रहे थे रिश्वत