किच्छा: अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी दबोचे

किच्छा: अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी दबोचे

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत सक्रिय अपराधियों को चिन्हित करने तथा संदिग्ध लोगों की जांच के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार सवार तीन बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ दबोच लिया। पुलिस ने यूपी के बरेली निवासी पकड़े गए तीनों आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, चाकू तथा 33350 रुपये की नगदी बरामद कर कब्जे में ले ली। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध बरेली में 37 से अधिक आपराधिक मामले पंजीकृत हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के बहेड़ी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने क्रॉउन होटल के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में धीरे-धीरे चल रही वैगनआर कार संख्या यूके 06 बी ए 0144 की घेराबंदी कर रोक लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार सवार  तीन लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को अपना नाम बीडीए कॉलोनी लक्ष्मीपुर, थाना इज्जत नगर, जिला बरेली, यूपी निवासी मोहित राठौड़, ग्राम फरीदपुर जागीर, थाना भोजीपुरा, जिला बरेली निवासी नरेंद्र गंगवार, बीडीए कॉलोनी लक्ष्मीपुर जिला बरेली निवासी शुभम कुमार उर्फ गोलू बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान मोहित राठौड़ के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस, नरेंद्र गंगवार से 315 बोर का एक तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस तथा शुभम कुमार के कब्जे से एक चाकू बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा गिरोह बनाकर मोबाइल टावरों की बैटरी चुराने तथा बंद पड़ी दुकानों एवं लोगों के घरों में चोरी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।

आरोपियों के अनुसार उनके द्वारा चोरी का माल बेचकर नशे का शौक तथा अन्य खर्च किए जाते हैं। साथ ही स्मैक तस्करी की जाती है। थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पूर्व में कई बार बरेली से बागेश्वर तक स्मैक की सप्लाई कर चुके हैं और बागेश्वर से लौटने दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 33350 रुपए की नगदी के अलावा तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिए।

आरोपियों  के पास से बरामद हुआ एक मोबाइल फोन उनके द्वारा रास्ते में किसी राहगीर से छीना गया था, जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि आरोपियों की कार  को सीज करते हुए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है तथा पकड़े गए आरोपी मोहित राठौड़ पर आधा दर्जन, नरेंद्र गंगवार के खिलाफ 14 तथा शुभम कुमार उर्फ गोलू के खिलाफ 17 आपराधिक मामले बरेली जिले में दर्ज हैं।  पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के साथ उप निरीक्षक पवन जोशी, हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, पुलिस कर्मी दीपक बिष्ट एवं महेंद्र सिंह शामिल रहे।