अचीवर ऑफ द ईयर से सम्मानित की गई कासगंज की हिमांशी, जयपुर में माधुरी दीक्षित ने दिया अवार्ड
जयपुर में माधुरी दीक्षित ने हिमांशी को दिया अवार्ड

कासगंज, अमृत विचार। कासगंज की नृत्यांगना नृत्य के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कर चुकी है। कासगंज का नाम प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में रोशन कर रही हैं। अब उन्हें अचीवर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया है। याब कत्थक नृत्य के क्षेत्र में माधुरी दीक्षित ने उन्हें अवार्ड जयपुर के इनदाना पैलेस में दिया है। उनकी सफलता पर शहर के लोगों में खुशी का माहौल है।
भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत विकास अधिकारी सीबी द्विवेदी की बेटी हिमांशी द्विवेदी बचपन से ही नृत्य कला में निपुण हैं। बाल नृत्यांगना के रूप में उन्होंने राष्ट्रीय, अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त किए। विगत वर्षों में हिमांशी ने दिल्ली और जयपुर में हुईं प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल किया।
हिमांशी की नृत्य कला को देखकर कई बार कलाकारों ने छोटे पर्दे के लिए उन्हें आमंत्रित भी किया। अब जयपुर में आयोजकों ने हिमांशी अचीवर ऑफ द ईयर के लिए चयनित किया। यहां माधुरी दीक्षित ने उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा है। उनकी सफलता पर शुभचिंतकों और परिजनों ने उन्हें बधाई दी है।
यह भी पढ़ें- कासगंज: सदर कोतवाल बने सुधीर, हरिभान संभालेंगे सिकंदरपुर वैश्य का चार्ज