हल्द्वानी: पुताई करने आया जेवर ले उड़ा, जजी के पास तोड़ा दुकान का ताला

हल्द्वानी: पुताई करने आया जेवर ले उड़ा, जजी के पास तोड़ा दुकान का ताला

हल्द्वानी, अमृत विचार। घर में पुताई करने वाले ने लाखों का आभूषण पार कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे मामले में चोरों ने जजी के पास एक दुकान का ताला तोड़ कर हजारों का माल उड़ा दिया। पीड़ित ने भोटियापड़ाव पुलिस को तहरीर सौंपी है। 

लालपुर नायक श्री साई कालोनी मुखानी निवासी निशा बिष्ट पत्नी बहादुर सिंह बिष्ट ने मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बीती 4 नवंबर को अजय यादव नाम का युवक उनके मकान में रंगाई-पुताई करने आया था और अलमारी में रखा पर्स लेकर फरार हो गया।

पर्स में लाखों के आभूषण थे। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोविंदपुर गढ़वाल निवासी आरोपी अजय यादव पुत्र राजेश यादव को वसुन्धरा बैंकट हाल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल रविंद्र खाती, मनीष उप्रेती व सुनील आगरी थे।

इधर, मोहन सिंह फुलेरा ने पुलिस को बताया कि उसकी जजी के पास फुलारा पान भंडार के नाम से दुकान है। रविवार रात 11 बजे उसने दुकान बंद की और अगली सुबह पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे पड़े थे और दुकान में रखी 25 हजार की नगदी व अन्य सामान गायब था। चौकी प्रभारी कुमकुम धानिक का कहना है की दुकान के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।