पाक स्पीकर ने राजनीतिक दलों से बातचीत का विकल्प चुनने का किया आग्रह, कहा- 'मैं अभी भी सोचता हूं...'

पाक स्पीकर ने राजनीतिक दलों से बातचीत का विकल्प चुनने का किया आग्रह, कहा- 'मैं अभी भी सोचता हूं...'

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के स्पीकर राजा परवेज अशरफ ने सभी राजनीतिक दलों से देश की बेहतरी के लिए बातचीत का विकल्प चुनने का आग्रह किया है। पाकिस्तानी समाचारपत्र द न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। अशरफ ने कहा कि वर्तमान और भविष्य के बीच ज्यादा दूरी नहीं है और उन्होंने आगे बढ़ने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा, “मैं अभी भी सोचता हूं और मैंने पहले भी कई बार कहा है कि परामर्श करें और सभी को बैठाकर बातचीत शुरू करें। अंतर-राजनीतिक दल संवाद खोला जाना चाहिए।'' 

उन्होंने कहा “देश में पांच साल बाद उठाए जाने वाले मुद्दे से नेता अपने बयान बदल लेते हैं और साथ ही इससे देश के नागरिक भ्रमित होते हैं और हम नफरत फैल रहे हैं। ” उन्होंने जोर दिया कि कहा कि सेना के साथ किसी भी मुद्दे को सार्वजनिक या सोशल मीडिया के बजाय निजी तौर पर बंद कमरे में संस्था के साथ बैठकर हल किया जाना चाहिए। अशरफ ने राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी को लेकर कहा कि वह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर है। 

ऐसी क्या मजबूरियां थीं कि यह धारणा उभरी कि वह (अल्वी) राष्ट्रपति पद से ज्यादा पीटीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं? इसलिए यह कोई सकारात्मक बात नहीं है और उन्हें इससे बचना चाहिए। चुनाव की तारीख की घोषणा पर  अशरफ ने कहा कि यह सबसे अच्छा होता अगर राजनीतिक दल उच्चतम न्यायालय को इसमें शामिल करने के बजाय खुद इस मामले से निपटते। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि उन्हें इस मामले पर अदालत के फैसले को स्वीकार करना होगा, क्योंकि शीर्ष अदालत कानूनी व्याख्या और निर्णयों के संबंध में देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था है। 

ये भी पढ़ें :- दक्षिण कोरिया ने पहला सैन्य जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित करने की बनाई योजना, उत्तर कोरिया की गतिविधियों पर रखेगा नजर

ताजा समाचार

BREAKING PM मोदी का कानपुर दौरा रद्द: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, 27 की मौत
पहलगाम आतंकी हमला: बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे खिलाड़ी, आज है मुंबई और सनराइजर्स के बीच IPL मुकाबला 
खुफिया एजेंसियों की नाकामी से हुआ पहलगाम आतंकी हमला, ओवैसी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- आतंकवाद को रोकने की नीति किस हद तक सफल... 
लखीमपुर: दवा लेने जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
कानपुर में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगा दी जान: चचेरा भाई बोला- पढ़ाई के तनाव में उठाया कदम, गोंडा की रहने वाली थी
लखीमपुर खीरी: होली पर मिले एडवांस की अब वेतन से होगी वसूली, कर्मचारियों ने जताया विरोध