पीलीभीत: 13 माह की शानदार पारी के बाद लखनऊ SSF भेजे गए IPS अविनाश पांडेय, अब अभिषेक यादव नए SP
पीलीभीत, अमृत विचार: एक साल से अधिक समय तक जनपद की कमान संभालने के बाद एसपी अविनाश पांडेय का शासन स्तर से तबादला कर दिया गया है। उन्हें प्रथम वाहिनी एसएसएफ, लखनऊ में तैनाती दी गई है। उनके स्थान पर 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक यादव को पीलीभीत का नया एसपी नियुक्त किया गया है। वे अब तक एसपी रेलवे, प्रयागराज के पद पर तैनात थे।
बता दें कि जनपद में करीब 13 माह का कार्यकाल पूरा करने वाले एसपी अविनाश पांडेय की तेज-तर्रार छवि उनकी अलग पहचान बनी रही। मार्च 2024 में जनपद का कार्यभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने पूरनपुर में डकैती पीड़ित किराना व्यापारी सुनील गुप्ता के घर पहुंचकर पूरी घटना को बारीकी से समझा और फिर इस बहुचर्चित डकैती कांड का खुलासा किया। एलएलबी छात्रा पर एसिड अटैक समेत कई बड़ी घटनाओं का उन्होंने चंद घंटों में ही वर्कआउट किया।
अभी बीते साल 23 दिसंबर को पूरनपुर में पंजाब पुलिस के साथ मिलकर खालिस्तानी आतंकियों से हुई संयुक्त मुठभेड़ की कमान भी उन्होंने ही संभाली थी, जिसमें पंजाब की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला करने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया गया था।
इसके बाद जब आतंकी घटना की विवेचना के दौरान इसके तार विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी IELTS सेंटरों से जुड़े, तो उन्होंने एक बड़ी मुहिम शुरू की। इसके तहत पूरनपुर कोतवाली में एक दिवसीय शिविर लगाकर पीड़ितों के प्रार्थना पत्र एकत्र किए गए और कार्रवाई कराई गई। जिसके अंतर्गत ठगी से जुड़ी करीब दो सौ एफआईआर विभिन्न थानों में दर्ज की गईं। तमाम दबावों के बावजूद पीड़ितों की सुनवाई सुनिश्चित की गई।
पुलिसकर्मियों पर भी जब आरोप लगे, तो कार्रवाई में देरी नहीं की गई। एक युवती को झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत मिलने पर गजरौला थाने में तैनात दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
अब एसपी पांडेय के तबादले के बाद तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि उनके द्वारा किए गए कई कार्य आज भी लोगों की जुबां पर हैं। वहीं, नए एसपी के रुख को लेकर खासतौर पर पुलिसकर्मी जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- अब बरेली से नहीं गुजर पाएंगी ये सात ट्रेनें, रेलवे ने कर दिया कैंसिल
