दिल्ली-NCR में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीन दिन में दूसरी बार कांपी धरती

 दिल्ली-NCR में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीन दिन में दूसरी बार कांपी धरती

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की शाम अचानक फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे कुछ दिन पहले भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। हालिया आंकड़ों की मानें तो बीते तीन दिनों में दूसरी बार धरती हिली है। अचानक भूकंप के आने से लोग घरों से बाहर निकल गए। 

पश्चिम नेपाल में सोमवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है।

इसने कहा कि भूकंप का केंद्र उत्तर प्रदेश के अयोध्या से 233 किलोमीटर उत्तर में था। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने फर्नीचर के बहुत तेज हिलने की सूचना दी। कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने लोगों के घरों से बाहर निकलने के दृश्य साझा किए। शुक्रवार की रात नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में पड़ोसी देश (नेपाल)में कम से कम 157 लोगों की मौत हो गई और 160 से अधिक घायल हुए हैं। 

ये भी पढ़ें- CM बघेल ने महादेव ऐप को प्रतिबंधित करने की मांग की थी, उनके खिलाफ लगा दी गई ED: कांग्रेस