रुद्रप्रयाग: राहुल गांधी ने बांटा भक्तों को प्रसाद, भैरवनाथ मंदिर और ध्यान गुफा भी जाएंगे

रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। केदारनाथ पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाबा केदार के दर्शन किए और यहां पहुंचे भक्तों को अपने हाथों से प्रसाद भी बांटा।
इस बीच राहुल से मिलने के लिए कांग्रेस के प्रदेश व जिला स्तरीय नेताओं व पदाधिकारी भी पहुंचे और उनके समर्थकों की काफी भीड़ रही। राहुल यहां वह मंदिर के समीप ही राजस्थान भवन (काबरा निकेतन) में रुके हैं जहां उनके रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है।
केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार को तीर्थपुरोहित समाज का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस नेता से मुलाकात कर तीर्थपुरोहितों की समस्या पर चर्चा करेगा। इधर, केदारनाथ विस के पूर्व विधायक मनोज रावत ने बताया कि राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन सोमवार को वह केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार के दर्शन कर भैरवनाथ मंदिर और ध्यान गुफा भी जाएंगे।
आपको बता दें कि राहुल गांधी वर्ष 2015 में 23 अप्रैल को राहुल गांधी गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग की 16 किमी दूरी तय कर केदारनाथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रास्ते में कई यात्रियों और पुनर्निर्माण में जुटे मजदूरों से बातचीत की थी साथ ही उनके बच्चों से भी मिले थे। उस वक्त राहुल ने लिनचोली में रात्रि प्रवास किया था। 24 अप्रैल को वह श्रीकेदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर मंदिर में पहुंचे थे और करीब पांच घंटे तक धाम में रहे थे।