US military base: सीरिया के उत्तरपूर्वी प्रांत में अमेरिकी सैन्य अड्डा पर विस्फोट

दमिश्क। सीरिया के उत्तरपूर्वी प्रांत हसाका में गुरुवार रात एक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर विस्फोट हुआ है। सरकारी रेडियो स्टेशन ने यह जानकारी दी। शाम एफएम रेडियो के अनुसार विस्फोट की गूंज शादादी क्षेत्र में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर सुनी गयी।
ऐसा प्रतीत होता है कि यह हमला ड्रोन से किया गया था। हमले के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन पूर्वी सीरिया में बेस और अन्य अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हाल ही में गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य अभियान की पृष्ठभूमि के मद्देनजर यह ड्रोन हमला हुआ है।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर ने रिपोर्ट में बताया है कि गाजा में अपने सैन्य अभियान में इजरायल के लिए अमेरिक के समर्थन को देखते हुए ईरानी समर्थित लड़ाकों ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- India's Got Talent के ग्रैंड फिनाले में जज पैनल में शामिल होंगे करण जौहर