हल्द्वानी: निर्माणाधीन भवन में कहीं स्लेब टेढ़ी तो कहीं बीम, 15.86 करोड़ की लागत से बन रहा है आईटीआई का नया भवन

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 15.86 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नए भवन के साथ ही शैक्षणिक कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से भी बात की। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण में खामियं भी मिलीं।
बुधवार को निरीक्षण के दौरान कुमाऊं आयुक्त रावत ने मल्टीपरपज हॉल, गार्ड रूम, मुख्य गेट टॉयलेट ब्लॉक, पार्किंग, डीजी शैड, फायर टैंक, पंप रूम, इलैक्ट्रिकल सब स्टेशन, बैडमिंटन कोर्ट, सैप्टिक टैंक, सोख्ता और रेन वॉटर हारवेस्टिंग टैंक का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माणाधीन भवन के मुख्य गेट के सामने डाली गई बीम टेढ़ी मिली। जिस पर निर्माण एजेंसी ब्रिडकुल के अधिकारी ने कहा कि इसे पीओपी की मदद से ढक दिया जाएगा। इसके अलावा भवन के दूसरी तरफ खिड़कियों के ऊपर डाली गई स्लेब भी एक कतार में नहीं थीं।
कुमाऊं आयुक्त को मौजूदा अधिकारी ने बताया कि इससे भवन की गुणवत्ता पर फर्क नहीं पड़ेगा। आयुक्त ने संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे विभिन्न ट्रेड के छात्रों से सवाल जवाब भी किए। उन्होंने तैयार किए गए मॉडल भी देखे। मॉडल के तौर पर बनाया गया प्रकाश उपकरण भी देखा जो रोशनी में अपने आप में बंद हो जाता है और अंधेरे में जल उठता है।
कुमाऊं आयुक्त ने आईटीआई प्रधानाचार्य आरएस मर्तोलिया को निर्देश दिए कि जिन ट्रेडों में लाभार्थियों की सीटें खाली हैं उन्हें शीघ्र भरा जाए। निरीक्षण के दौरान आईटीआई भवन से लगी दुकानों का भी मुद्दा उठा। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी थीं।