ममता बनर्जी ने कहा- भाजपा 2024 के चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की रच रही साजिश 

ममता बनर्जी ने कहा- भाजपा 2024 के चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की रच रही साजिश 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है।

ये भी पढ़ें - ध्रुवीकरण के अलावा भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं : जयराम रमेश

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो नवंबर को आबकारी नीति से जुड़े कथित धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है, जबकि कई अन्य नेताओं को भी नोटिस दिए गए हैं। बनर्जी ने दावा किया कि विपक्षी दलों के सांसदों के फोन हैक किए जा रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने केंद्र से पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा की रकम जारी करने की मांग दोहराते हुए उनकी पार्टी द्वारा निर्धारित एक नवंबर की समय सीमा को 16 नवंबर तक बढ़ा दिया।

बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगले साल के चुनाव से पहले, वे (भाजपा) सभी विपक्षी दलों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं। वे चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं ताकि वे (विपक्षी नेताओं से) खाली देश में अपने लिए वोट कर सकें। वे एक साजिश रच रहे हैं।’’

राज्य की बकाया मनरेगा राशि के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने वादा किया था कि वह इस मामले को केंद्र के समक्ष उठाएंगे। बनर्जी ने कहा, ‘‘आज आखिरी दिन था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है।

अगर 16 नवंबर तक मनरेगा का बकाया नहीं चुकाया गया तो हम अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे।’’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि 15 नवंबर को उनकी पार्टी इस मुद्दे को लेकर अपने अगले कदम पर निर्णय लेने के लिए शहर के नेताजी इनडोर स्टेडियम में एक बैठक करेगी।

ये भी पढ़ें - कैलाश विजयवर्गीय ने पर्चा भरते वक्त दो गंभीर मुकदमों की ‘‘छिपाई’’ जानकारी : कांग्रेस

ताजा समाचार

Lucknow News : अटल स्वास्थ्य मेले में  22,875 लोगों को मिला निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ 
केजरीवाल के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने दी शिकायत, लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप
पीलीभीत: 12 टीमें तलाशेंगी सुराग...जिले में कौन था आतंकियों का मददगार, किस-किस से है कनेक्शन
Unnao में सर्राफा व्यवसायी से लाखों की लूटपाट: तमंचे के बल पर सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग लूटा, दो बाइकों पर सवार थे आरोपी
Kanpur में कार ने अधेड़ को 25 मीटर तक घसीटा, मौत, चालक ने 10 दिन पहले खरीदी थी कार, जानिए पूरा मामला
Kanpur: स्कूल-कॉलेज, कचहरी सब बंद, फिर भी सड़कों पर भारी जाम, वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें, लोग हुए परेशान