Unnao से साक्षी महाराज के खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना रहे अमिताभ ठाकुर, ये कही बड़ी बात

उन्नाव से साक्षी महाराज के खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं अमिताभ ठाकुर।

Unnao से साक्षी महाराज के खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना रहे अमिताभ ठाकुर, ये कही बड़ी बात

उन्नाव से साक्षी महाराज के खिलाफ चुनाव लड़ने का अमिताभ ठाकुर मन बना रहे हैं। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा उन्नाव में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है। सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

उन्नाव, अमृत विचार। जिले में सबसे अधिक भ्रष्टाचार है। जो सरकारी धन है, उसका दोनों हाथों से गबन हो रहा है। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग हो रहा है। जिले में खनन माफिया सत्ताधारियों के साथ मिलकर गंगा मां की छाती को छलनी कर रहे हैं।

जिले की बेहतरी के लिए और सत्ताधारियों की सच्चाई जनता के सामने लाने के लिए हमारी पार्टी आजाद अधिकार सेवा लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी के रूप में मुझे जिले से उतारना चाहती है। जिसके लिये मैं गहनता पूर्वक विचार कर रहा हूं।

यह बात पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने उन्नाव गदन खेड़ा में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उन्नाव जिले में जो तथ्य दिख रहे हैं, सांसद और स्थानीय विधायक सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। हम लोगों के पास जो तथ्य हैं वह विचलित कर देने वाले है।

सच्चाई जनता के सामने लाने के लिए हमारी पार्टी आजाद अधिकार सेवा लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये प्रत्याशी के रूप में मुझे जिले से उतारने का मन बना रही है और मैं इस पर गहनता पूर्वक विचार कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि शराब नीति मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है।

अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। लगातार विपक्ष के नेताओं के साथ सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों द्वारा पूछताछ पर आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सवाल खड़ा किया है।

उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसे एजेंसियों का एक ही काम रह गया है, भाजपा सरकार के अनुरूप विपक्षियों पर आक्रमण करना और सरकार का प्यादा बनकर काम करना। उन्होंने मोदी और योगी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल मोदी सरकार और 7 साल यूपी सरकार के हो रहे हैं।

भाजपा के एक भी नेता पर एजेंसियों से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह  सारी एजेंसियां विपक्ष की तरफ निगाहें रखे हुए हैं। सरकार का प्यादा बनकर काम कर रही है। यहां एक नीति विपक्ष वालों के लिये और एक सरकार वालों के लिये है। सरकार के व्यक्ति हर तरह का गलत काम कर रहे हैं उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

विपक्ष के नेताओं द्वारा छोटी बात करने पर भी तुरंत कार्यवाही तुरंत एफआईआर और तुरंत बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है। किसी भी सत्ताधारी के खिलाफ न आज तक कोई बुलडोजर चला है और न ही कोई एफआईआर हुई है। पुलिस का जो दुरुपयोग मौजूदा सरकार ने किया है ऐसा आज तक किसी सरकार ने नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में कपड़ा कारोबारी के अपहृत बेटे की हत्या, ट्यूशन टीचर, उसका प्रेमी और दोस्त भेजे गए जेल