बरेली: बीएससी और एमएससी कृषि के परीक्षा फार्म कल से भरे जाएंगे

बरेली: बीएससी और एमएससी कृषि के परीक्षा फार्म कल से भरे जाएंगे

बरेली, अमृत विचार: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएससी कृषि और कृषि ऑनर्स द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम और अष्टम सेमेस्टर और एमएससी कृषि द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की संस्थागत, भूतपूर्व और बैक परीक्षा के फार्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी है।

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक ऑनलाइन परीक्षा फार्म 1 से 16 नवंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। छात्रों को 17 नवंबर तक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। छात्रों को 20 तक भरे हुए फार्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे और महाविद्यालयों को ऑनलाइन फार्म अनुमोदित करने होंगे।

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की सुधार परीक्षा और परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। बरेली में 14 केंद्रों के साथ नौ जिलों में 84 केंद्र बनाए गए हैं। एक साथ एक ही पाली में चालीस से अधिक प्रश्नपत्रों की वजह से बरेली कॉलेज और अन्य बड़े केंद्रों पर अव्यवस्था का हाल रहा।

बरेली कॉलेज में एक प्रश्नपत्र पर दो नवंबर की तिथि प्रकाशित होने की वजह से भी कुछ दिक्कत हुई। वहीं अंतिम दिन विश्वविद्यालय में कई छात्र परीक्षा फार्म भरने के लिए पहुंचे लेकिन फार्म न भर पाने की वजह से अधिकांश निराश हुए।

सुधार परीक्षा 8 नवंबर और परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 7 नवंबर को समाप्त होगी। बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि एक ही समय में अधिक प्रश्नपत्रों की वजह से परीक्षा के दौरान कुछ दिक्कत हुई लेकिन बाद में व्यवस्था कर ली गई।

ये भी पढ़ें - बरेली: मूक बधिर पैरा एथलीट रिदिम शर्मा की सफलता ने मचाया शोर, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप ब्राजील में लेंगी भाग

ताजा समाचार

Kanpur में चार लुटेरे गिरफ्तार, बोले- कर्ज की रकम चुकाने के लिए की थी लूट, तीन दिन तक पेट्रोल पंप की रेकी कर बनाया पूरा प्लान
कासगंज : किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू हलधर का कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन
Agniveer Bharti 2025 : लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, पहले दिन कानपुर के 1245 अभ्यर्थियों में 947 ने दिया Physical
लखीमपुर खीरी : डीएम ने वनटांगिया गांव में लगवाईं 34 सोलर लाइटें, ग्रामीणों को दिए कंबल
कवि कुमार विश्वास ने किये रामलला के दर्शन, मंदिर के विग्रह के समक्ष उनके छलके भाव
बलरामपुर: सामूहिक दुष्कर्म के तीन दोषियों को 20 साल की सजा, लगा इतने का जुर्माना