हल्द्वानी: जंगल में सड़ी-गली हालत में मिली वन कर्मी की लाश

हल्द्वानी: जंगल में सड़ी-गली हालत में मिली वन कर्मी की लाश

हल्द्वानी, अमृत विचार। घर से ड्यूटी जाने की बात कहकर निकला वन निगम कर्मी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। 16 दिन से लापता कर्मी को तलाश कर हारे परिजनों ने गुमशुदगी भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस भी पता नहीं लगा सकी। अब उसका शव डॉली रेंज के जंगल में सड़ी-गली हालत में बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। 

नारायण सिंह बिष्ट (50) पुत्र स्व.अमर सिंह बिष्ट मूलरूप से सोमेश्वर अल्मोड़ा के रहने वाले थे और यहां मुखानी थानाक्षेत्र के अमरावती कालोनी फेज वन में रहते थे। नारायण सिंह बिष्ट उत्तराखंड वन विकास निगम में पूर्व हल्द्वानी में स्केलर पद पर कार्यरत थे।

पुलिस के मुताबिक 11 अक्टूबर को नारायण अल्मोड़ा स्थित अपने घर से हल्द्वानी आए, लेकिन घर जाने के बजाय 11 व 12 अक्टूबर को हल्द्वानी के एक होटल में रुके। 13 अक्टूबर को लालकुआं डिपो में काम पर जाने की बात कहकर निकले, लेकिन न तो ड्यूटी पर पहुंचे और न ही लौट कर घर आए।

परिजनों ने तलाश की और जब पता नहीं चला तो मुखानी थाने में गुमशुदगी कराई। रविवार को लालकुआं के डॉली रेंज में गश्त कर रहे वन कर्मियों की नजर सड़ी-गली लाश पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। जिसकी शिनाख्त नारायण सिंह बिष्ट के रूप में हुई। मुखानी थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि शव करीब 15 दिन पुराना है। जिस पर कीड़े पड़ चुके थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का असल कारण सामने आएगा।

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
हल्द्वानी : कालाढूंगी के वार्ड नंबर पांच निवासी 28 वर्षीय मो. इमरान पुत्र फइम 22 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसली थी। तब से डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। रविवार सुबह मो. इमरान की मौत हो गई।