हल्द्वानी: शराब पीकर पहुंचा बेटा, मां ने डांटा तो जहर खाकर दे दी जान

हल्द्वानी, अमृत विचार। शराब पीकर घर पहुंचे युवक को मां ने फटकार लगा दी। मां की फटकार युवक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने जहर खा लिया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
धुनी नंबर दो मुखानी निवासी गोधन लाल साह (39) कास्तकार थे। 26 अक्तूबर की शाम जब वह घर पहुंचे तो शराब के नशे में थे। घर पहुंचने पर परिवार वालों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और उनके मां ने उन्हें डांट लगा दी। जिसके बाद गोधन ने घर में रखी खेतों में डाले जाने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया।
इससे उनकी हालत बिगड़ी। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। एसटीएच पहुंचते ही गोधन ने वहां भर्ती होने से इंकार कर दिया। इसके बाद परिवार वालों ने गोधन को नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार की रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया।