प. बंगाल: ज्योतिप्रिय मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में TMC कार्यकर्ताओं का मार्च

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रतिन घोष ने अपने कैबिनेट सहयोगी ज्योतिप्रिय मलिक की कथित राशन घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की युवा शाखा के विरोध मार्च का नेतृत्व किया। मलिक को यहां मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने पांच नवंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - सूरत: पूरे परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत
शुक्रवार को अदालत कक्ष में बेहोश होकर गिरने के बाद न्यायाधीश के आदेश पर उनका एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घोष ने दावा किया, ''मनरेगा की लंबित धनराशि जारी करने की मांग को लेकर हमारे नेता अभिषेक बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव) के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को विफल करने के लिए ईडी और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी की जा रही है।''
जांच एजेंसी ने राज्य के वन मंत्री मलिक (66) को कथित राशन वितरण घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार तड़के गिरफ्तार किया था। तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा के सैकड़ों सदस्यों के विरोध मार्च का नेतृत्व करते हुए घोष ने कहा कि छापेमारी और गिरफ्तारियां लोगों के बकाये के लिए आंदोलन को नहीं रोक पाएंगी। मलिक उत्तर 24 परगना जिले में एक लोकप्रिय नेता हैं। ईडी ने बृहस्पतिवार को मलिक के आवास पर छापा पर छापा मारा था।
ये भी पढ़ें - अर्थव्यवस्था को 'डिफॉल्टर काल' की तरफ ले जा रही सरकार : मल्लिकार्जुन खरगे