सूरत: पूरे परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत 

सूरत: पूरे परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत 

सूरत। सूरत में सामूहिक आत्महत्या किए जाने का मामला हुआ है। इस घटना में एक साथ सात लोगों की मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना में एक परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। एक शख्स ने अपनी पत्नी, माता-पिता, एक लड़के और दो बच्चियों के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली। जबकि एक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।

ये भी पढ़ें - अर्थव्यवस्था को 'डिफॉल्टर काल' की तरफ ले जा रही सरकार : मल्लिकार्जुन खरगे

वहीं परिवार के अन्य सदस्यों के जहर खाने की आशंका जताई जा रही है। घटना सूरत के पालनपुर इलाके की है। पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार को सूरत के अडाजण इलाके में हुई। जिसमें चार वयस्कों और तीन बच्चों सहित परिवार के सात सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है। घटना अडाजण के पालनपुर पाटिया स्थित सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में हुई।

शांतिलाल सोलंकी ने अपनी पत्नी, मां, पिता और तीन बच्चों सहित परिवार के सदस्यों को पहले जहर दिया और बाद में अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए न्यू सिविल अस्पताल (एनसीएच) में रखवाया है। पुलिस अधिकारियों ने परिवार और उनकी वित्तीय स्थिति जानने के लिए लोगों से पूछताछ कर रही है। इस सामूहिक आत्महत्या के पीछे का मकसद अभी भी पता नहीं चल सका है। 

ये भी पढ़ें - कांग्रेस : स्टार प्रचारकों की सूची जारी, सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ कन्हैया कुमार भी करेंगे प्रचार