UK : भारतीय मूल का पूर्व पुलिस कर्मी दुर्व्यवहार के मामले में दोषी करार, जानिए पूरा मामला

लंदन। लंदन महानगर पुलिस स्कॉटलैंड यार्ड में पूर्व में सार्जेंट के पद पर कार्यरत रहे भारतीय मूल के व्यक्ति को ‘अनुचित व्यवहार’ करने और पेशेवर मानकों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। उसके खिलाफ सुनवाई कर रहे अधिकारी ने कहा कि अगर वह इस समय सेवा में होता तो उसे बिना पूर्व चेतावनी बर्खास्त कर दिया जाता।
महानगर पुलिस में पूर्व सार्जेंट अनिश शर्मा लंदन के पश्चिमी क्षेत्र कमान में कार्यरत था और उसपर, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा, समानता व विविधता के पेशेवर मानकों का उल्लंघन करने और अपने व्यवहार में शिष्टता नहीं रखने का आरोप था। शर्मा के खिलाफ शुक्रवार को सुनवाई पूरी हुई और पाया गया कि उसने उल्लेख किये गए इन सभी मानकों का उल्लंघन किया। पश्चिम क्षेत्र कमान के पुलिसिंग प्रभारी मुख्य अधीक्षक सीन विल्सन ने कहा, “शर्मा की हरकतें भयावह और कायरतापूर्ण, दोनों थीं।
उसने गिरफ्तारी और पूछताछ से पहले कई संदेशों को हटाने से पहले तीसरे पक्ष के साथ अनुचित संवाद किया।’’ पुलिस के मुताबिक, 30 जुलाई 2021 को शर्मा टेम्स वैली इलाके में आयोजित पार्टी में शामिल हुआ। अनुचित तरीके से छूकर यौन उत्पीड़न करने के संदेह में उसे 31 जुलाई 2021 को टेम्स वैली पुलिस ने गिरफ्तार किया और ड्यूटी से निलंबित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि शर्मा के खिलाफ आपराधिक जांच आगे की कार्रवाई के बगैर बंद कर दी गई और उसके खिलाफ वृहद दुर्व्यवहार की सुनवाई शुरू की गई। शर्मा ने इस साल तीन अप्रैल को पुलिस विभाग से इस्तीफा दे दिया। वृहद दुर्व्यवहार सुनवाई के निष्कर्षों के बाद शर्मा का नाम प्रतिबंधित सूची में डाल दिया गया है। इसका अभिप्राय यह है कि वह आगे ब्रिटेन के किसी भी पुलिस बल में नियुक्त नहीं किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें:- कजाकिस्तान की कोयला खदान में लगी आग, 21 लोगों की मौत... 25 अन्य लापता