मुरादाबाद : 'एंटीलार्वा का छिड़काव व फॉगिंग कराओ', शिव सैनिकों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन...दी भूख हड़ताल की चेतावनी
शिवसैनिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर डेंगू नियंत्रण के उपाय न होने पर किया प्रदर्शन

सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव को ज्ञापन देते शिवसैनिक।
मुरादाबाद। शिवसेना के मंडल प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर डेंगू की रोकथाम के उपाय कराने की मांग की। मंडल प्रमुख ने कहा कि जिले में डेंगू बीमारी महामारी का रूप लेती जा रही है। नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन इसे रोकने में फेल है। अब तक हजारों लोग डेंगू की चपेट में आ चुके है। सैकड़ों की मृत्यु हो चुकी है।
जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटीलार्वा का छिड़काव व फागिंग नहीं कराई जा रही है। यदि शीघ्र ही एंटीलार्वा का छिड़काव व फागिंग नहीं कराई गई,जिम्मेदारों द्वारा बीमारी को काबू नहीं किया गया तो शिव सैनिक मंडलायुक्त कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष भवानी सेना मंजू राठौर, महानगर प्रमुख मनोज ठाकुर, युवा महानगर प्रमुख राकेश प्रजापति, बबिता सैनी, कपिल ठाकुर, अजय सैनी, प्रमोद सागर, ओमप्रकाश सैनी, ठाकुरदास, नेमवती चंद्रा, राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: डॉ अजय पाठक उत्तर प्रदेश दल के तकनीकी अधिकारी नियुक्त