अयोध्या: किशोरी को अगवा करने के मामले में दुकानदार अब भी आक्रोशित, बंद किया ड्योढ़ी बाजार, किया प्रदर्शन
सोहावल, अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्यौढ़ी बाजार में एक समुदाय की किशोरी को अगुवा करने के मामले में आक्रोशित दुकानदारों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। शनिवार को भी दुकानदारों ने दुकानें बंद कर बाजार में प्रदर्शन किया। पुलिस विरोधी नारे लगाए।
दुकानदारों का कहना है कि पुलिस 72 घंटे बाद भी आरोपियों का चालान नहीं कर रही है। इस मामले को लेकर दुकानदारों की मांग है कि पकड़े गए आरोपियों को तत्काल जेल भेजा जाए। सभी के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो। दुकानदारों का यह भी आरोप है कि पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर विवेचना के नाम पर मोल-तोल कर रही है।
व्यापारियों ने कहा कि यदि पुलिस मामले में शामिल आरोपियों को तत्काल जेल नहीं भेजती है तो उन्हें पुलिस कप्तान के कार्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। यह भी मांग है कि मामले में दबाव डाल रहे नेता के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कर उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए। ड्यौढ़ी बाजार में किसी प्रकार की कोई घटना ना घटित हो इसके लिए वहां पुलिस अभी कैंप कर रही है। मामले को लेकर शिवसेना प्रमुख संतोष दुबे ने पीड़ित के घर जाकर हो रही कार्रवाई के बारे में जानकारी लेने एवं पुलिस से मिलकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की बात कही है।
उन्होंने कहा की यदि रौनाही पुलिस किसी दबाव में आकर पीड़ितों को न्याय नहीं देती है तो हमें मजबूर होकर मुख्यमंत्री से मिलकर पूरी घटना को उनकी जानकारी में पहुंचाना पड़ेगा। हालांकि दूसरे दिन भी बाजार में पुलिस गश्त करती रही।
प्रशासन और पुलिस पर कोई दबाव नहीं है। तीन आरोपियों का कल ही चालान कर दिया गया था। जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में पूरी तरह सामान्य स्थिति है। लगातार गश्त की जा रही है।
- मनोज कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम, सोहावल
यह भी पढ़ें: बहराइच: तालाब में उतराते मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस