बहराइच: तालाब में उतराते मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

बहराइच: तालाब में उतराते मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

जरवलरोड, बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड के निकट मिले शव के मामले में पुलिस ने हत्या और साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जरवलरोड थाना क्षेत्र घाघराघाट रेलवे लाइन के किनारे गुरुवार को लाश तालाब उतराते हुए लोगों ने देखा था। जरवल रोड पुलिस टीम ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

जरवल रोड थाने की पुलिस ने फोटो व वीडियोग्राफी के द्वारा लोगों को पहचान करने का प्रयास किया था। जिस पर शिवम के पिता राधेश्याम ने आकर मृतक शिवम पुत्र के रुप में पहचान की। राधेश्याम की तहरीर पर नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि राधेश्याम गौड़ की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

उन्होंने बताया कि धारा 302, 201, 323 और 506 में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पिता की तहरीर पर सूरज मौर्य निवासी गढ़ी गोरखपुर और शुभम पुत्र अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

मालूम हो कि जिला गोरखपुर थाना बगहा ग्राम हटा शिवपुरी निवासी 21 वर्षीय शिवम गौड़ पुत्र राधेश्याम गौड़ देहरादून नौकरी के इंटरव्यू देकर लौट रहा था। जिसकी लाश का घाघराघाट रेलवे स्टेशन से 150 मीटर दूर तालाब में उतराती मिली थी।

यह भी पढ़ें: CM योगी ने दी वाल्मीकि जयंती और शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं