किच्छा: नशे के इंजेक्शन बेच रहे दो आरोपियों को पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ दबोचा

किच्छा: नशे के इंजेक्शन बेच रहे दो आरोपियों को पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ दबोचा

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस की टीम ने नगर क्षेत्र में नशे के इंजेक्शन बेच रहे दो आरोपियों को पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद फर्त्याल की टीम ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे  अभियान के तहत दो युवकों को नशीले इंजेक्शन बेचते  पकड़ लिया। एसएसआई विनोद फर्त्याल  के नेतृत्व में पुलिसकर्मी मनोज कुमार, रमेश चंद्र फुलेरिया एवं संजय यादव की टीम ने नगर के बलवंत कॉलोनी मार्ग पर सरकारी विद्यालय के निकट झोपड़ी  से ग्राम आजाद नगर,  किच्छा निवासी राकेश शर्मा एवं पावर हाउस के निकट, किच्छा  निवासी सोनू कुमार को दबोच लिया। पुलिस टीम  ने आरोपियों के कब्जे से कई कंपनियों के नशे के 33 इंजेक्शन बरामद कर लिए।

एसएसआई फर्त्याल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा सस्ते दामों पर नशीले इंजेक्शन की खरीद कर चलते फिरते लोगों को महंगे दामों पर नशे के इंजेक्शन बेचने का कारोबार किया जाता है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार नशे की रोकथाम के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।