काशीपुर: ऑन लाइन सामान बुक कराने का झांसा देकर 21 हजार रुपये हड़पे
On

काशीपुर, अमृत विचार। ऑनलाइन सामान बुक करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 21 हजार 435 रुपए की राशि हड़प ली। गणपति एनक्लेव साकेत विहार निवासी सुरेंद्र प्रसाद ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर कहा कि वह मुरादाबाद रोड स्थित एक फैक्टरी में काम करता है।
3 फरवरी को उसके मोबाइल पर कॉल आई। कॉलर ने खुद को जे सिल्वर फॉयल कटर का कर्मचारी बताते हुए ऑनलाइन सामान बुक करने का ऑफर दिया। इस पर उसने कालर द्वारा भेजे गए बारकोड पर अपने खाते से 21 हजार 435 रुपये भेज दिए। उसने 6 फरवरी को सामान की डिलीवरी होने की बात कही। लेकिन सामान नहीं पहुंचा। फोन करने पर उसने सामान पहुंचाने में देरी होने की बात कही, फिर उसका मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।