अमरोहा: सवारियां बैठाने की आपाधापी में बस ने हेल्पर को रौंदा, मौत
डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा, बुलंदशहर का रहने वाला था मृतक

खालिद का फाइल फोटो।
अमरोहा/डिडौली, अमृत विचार। डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हुए हादसे में बुलंदशहर के बस परिचालक की मौत हो गई। बीती रात हादसा जोया में आनंद विहार कालोनी के सामने हुआ। सवारियां बैठाने की आपाधापी में इसी रूट की दूसरी बस के चालक ने अपनी बस के पास खड़े होकर सवारियों का इंतजार कर रहे हेल्पर को रौंद दिया।
शुरुआत में हत्या का आरोप लगाने वाले परिजनों ने बाद में हादसे की तहरीर देकर हापुड़ निवासी आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के मोहल्ला चौधरियान में ताहिर का परिवार रहता है। पेशे से वह ट्रेवल एजेंट हैं। उनकी लखनऊ से दिल्ली तक कई मार्गों पर बसें भी चलती हैं। हरदोई-दिल्ली मार्ग की उसकी बस पर मेरठ जिले के कठौर निवासी मारूफ चालक है। हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वैट निवासी जावेद परिचालक और बुलंदशहर जिले के स्याना थाना क्षेत्र के मोहल्ला हनीफ गढ़ी निवासी 26 वर्षीय खालिद हेल्पर था।
मंगलवार की रात ताहिर सवारियों से भरी बस लेकर हरदोई से दिल्ली जा रहा था। हरदोई से इसी रूट पर एक और प्राइवेट बस भी उनकी बस के पीछे चल रही थी। इसे हापुड़ जिले के गांव दौताई निवासी जावेद चल रहा था। आरोप है कि सवारियां बैठाने को लेकर आगे निकलने की होड़ में पीछे से आ रही बस के स्टाफ ने ताहिर की बस के शीशे तोड़ दिए।
आरोपियों ने जोया में भी उसकी बस तोड़फोड़ की। इसके बाद ताहिर वाली बस के चालक मारूफ ने अपनी बस जोया में आनंद विहार कॉलोनी के सामने खड़ी कर ली। हेल्पर खालिद बस के आगे खड़ा था। इस बीच दूसरी बस के चालक जावेद ने आगे निकलने के चक्कर में खालिद को टक्कर मार दी।
हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद चालक जावेद बस लेकर मौके से फरार हो गया। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि ताहिर की तहरीर पर चालक जावेद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच कराई जा रही है।