लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी विजयदशमी की बधाई, कहा- श्रीराम की परंपरा हम सब निभा रहे

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विजयदशमी पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि विजय दशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय के रूप में मनाया जाता है। हम सभी और प्रदेशवासी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दशहरे के पर्व को मना रहे हैं। साथ ही एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह त्योहार हर बार यह बताता है कि किस तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने बुराई को समाज से समाप्त किया था। हम सब ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि उत्तर प्रदेश के वासियों के घर में सुख संपत्ति और वैभव आए और सभी के दुखों और संकटों का नाश हो। उन्होंने आगे कहा कि हम सब जानते है कि प्रभु श्रीराम ने जो धर्म और समाज के खिलाफ काम करते थे। उनको दंडित करते हुए समाज में सनातन धर्म की स्थापित करते हुए सारे समाज को एक साथ लेकर चलने की जो परंपरा कायम की है उसको आज तक हम सब निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ : जयकारों के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन, भावुक हुए भक्त