मुरादाबाद : सड़क पर उतरे अधिकारी, शांति-कानून व्यवस्था बनाए रखने को किया फ्लैग मार्च

मुरादाबाद : सड़क पर उतरे अधिकारी, शांति-कानून व्यवस्था बनाए रखने को किया फ्लैग मार्च

दशहरा व आगामी त्योहार पर शांति व्यवस्था के लिए फ्लैग मार्च कर कानून व सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते डीआईजी मुनिराज जी, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव व अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। दशहरा व आगामी त्योहार पर शांति व्यवस्था के लिए फ्लैग मार्च कर कानून व सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी डीआईजी मुनिराज जी, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव आदि ने की। अधिकारियों ने महानगर के विभिन्न मार्गों से विजय दशमी के दिन निकलने वाले जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। 

अधिकारियों ने दलबल के साथ महानगर में स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों की निगरानी कर सुरक्षा में कमी न रखने के निर्देश दिए। दशहरा जुलूस के दौरान यातायात प्रबंधन दुरुस्त रखने, रुट डायवर्जन आदि का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। कहा कि चौक चौराहों पर जाम न लगे इसके लिए प्रशासनिक मजिस्ट्रेट व विशेष रुप से यातायात पुलिस से जुड़े अधिकारी, पुलिस कर्मी अतिरिक्त सतर्कता बरतें।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन माडल शाप का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ विकास खंड मूंढापांडे के अक्का डिलारी में मनरेगा से बन रहे नव निर्मित राशन की दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने काम में गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए निर्देश दिया। इसी क्रम में वह मनरेगा के अन्तर्गत बन रहे इसी विकास खंड के ग्राम नियामतपुर एकरोटिया में निर्माणाधीन पीडीएस के मॉडल शॉप का निरीक्षण किया। कहा कि कार्य में तेजी लाएं। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद में दशहरे के दिन रहेगा रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट